Britain finally broke away from the European Union on Friday. Britain has become the first country to secede from the European Union, with Britain and the EU having a long 47-year relationship that ended on Friday. Giving information about this, British Prime Minister Boris Johnson said that this is the beginning of a new era. Significantly, a referendum was held about three and a half years ago after Brexit, after which Britain finally broke away from the European Union on Friday.
यूरोपीय यूनियन से आखिरकार ब्रिटेन शुक्रवार को अलग हो गया है। यूरोपीय यूनियन से अलग होने वाला ब्रिटेन पहला देश बन गया है ब्रिटेन और ईयू के बीच 47 वर्ष क का लंबा संबंध रहा जोकि शुक्रवार को खत्म हो गया। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि यह एक नए युग की शुरुआत है। गौरतलब है कि ब्रेक्जिट लेकर तकरीबन साढ़े तीन वर्ष पूर्व जनमत संग्रह कराया गया था, जिसके बाद शुक्रवार को आखिरकार ब्रिटेन यूरोपीय यूनियन से अलग हो गया।
#Brexit #EuropeanUnion